bhopalउज्जैनदेशमध्यप्रदेश उज्जैन ब्रेकिंग न्यूज[१२-१-२४] परिवहन कार्यालय उज्जैन, शातिर, षड्यंत्री तथा संगठित भ्रष्टाचार की ज़िंदा नर्क. मामले अति रोचक, सारे राज खुलेगें, अनेक चेहरे बेनकाब होगें January 12, 2024January 12, 2024
JDU तथा तेदेपा , नाजी सरकार से समर्थन वापस लेगी , नीतीश पीएम पद के दावेदार ,इंडिया मोर्चा समर्थन देगा , नाजी गेंग का अंतिम संस्कार होगा
उज्जेन[३-११-२३]= कम मूल्य में शराब ना देने पर पेट्रोल बम , फेंका , दो लोग मामूली झुलसे=कोतवाली पुलिस ने बताया कि आगर रोड स्थित कोयला फाटक पर देशी विदेशी शराब की दुकान है। जहां पर गुरुवार रात को चार-पांच युवक शराब खरीदने पहुंचे थे। शराब की कीमत को लेकर वह दुकान के कर्मचारियों से विवाद करने लगे। इस दौरान कुछ कर्मचारियों ने एक युवक को पीट दिया था। करीब एक घंटे बाद युवक अपने एक साथी के साथ आया और दुकान में पेट्रोल बम फेंककर चला गया। गनीमत रही कि बम दुकान के बोर्ड से टकराकर नीचे गिर गया। शराब खरीद रहे दो युवक मामूली रूप से झुलस गए। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में सुदामा नगर क्षेत्र में रहने वाला विपिन नामक बदमाश नजर आ रहा है। इसके खिलाफ हाल ही में देवासगेट पुलिस ने जिलाबदर का प्रस्ताव बनाकर कलेक्टर को भेजा है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। =श्यिक्ष्क के घर , ३० तोला सोने के जेवर चुराने वाले गिरफ्तार=चिमनगंज थाना क्षेत्र के नागेश्वरधाम कालोनी में निजी स्कूल में शिक्षक दंपती के घर से 30 तौला सोना और 20 हजार रुपये चोरी होने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। शिक्षक की डाक्टर बेटी के दोस्तों ने ही वारदात को अंजाम दिया था। आरोपित शहडोल से आए थे। उन्हें पता था कि शिक्षक का परिवार घर की चाबी खिड़की के समीप रखकर जाता है। आरोपितों ने चाबी से ताला खोलकर पेटी में रखे आभूषण व नकदी चुराए थे। पुलिस ने चोरी गए आभूषण बरामद कर लिए हैं। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में मिले बाइक नंबर के आधार पर पुलिस आरोपित तक पहुंची।
केजरीवाल गिरफ्तारी काण्ड[२२-३-२४] ed ने गहन पूछताछ हेतु , केजरीवाल का १० दिन का रिमांड माँगा= केजरीवाल , पद से त्याग पत्र नहीं , देगे जेल से सरकार चलायेगें , जेल मेंन्यु बाधा बन सकता हें= नाजी सरकार , दिल्ली में राष्ट्रपति शासन भी लगा सकती हें= आप पार्टी नया सीएम भी चुन सकती हें| मामला रोचक हो गया= पंजाब सीएम मान , ने भी केंद्र की नाजी सरकार पर गंभीर आरोप= आप पार्टी के अनेक नेताओं को भी गिरफ्तार किया जा रहा= पब्न्जाब तथा दिल्ली की कितनी आर्थिक सहायता रोक रखी हें , केंद्र सरकार ने= सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करना जरुरी