उज्जैन न्यूज अपडेट [३०-७-२०२३] शनिवार का दिन अकाल मोत तथा आत्म हत्याओं का दिन रहा= एकता नगर में भंगदर के रोगी ने आत्म ह्त्या की= कहार के शगुन रेस्ट हाउस में छग के युवक पुरषोत्तम की मोत की , ५ दोस्तों के साथ दर्शन कटने आया था , दोस्तों के साथ विवाद हुआ तो खिड़की पर चढ़ा , गिरने से घटना स्थल पर मोत= अवंतिपुरा में युवक के पेट में दर्द हुआ , मोत हुई= महाकाल की सवारी पर धिंस देने वाला गिरफ्तार , प्रकरण दर्ज , युवक ने, सार्वजनिक माफी माँगी , vdo भी वायरल किया= महाकाल की पालकी की उंचाई बढाने पर निर्णय आज शाम की संभव , सवारी मार्ग का विस्तार भी जरुरी= इन्दोर रोड़ पर सडक हादसा= त्रिवेणी ब्रिज पर गड्डे ही गड्डे , वाहन पंक्चर हो रहे= महाकाल मंदिर में भीड़= रामघाट पर फिर चोरी की घटना= सावन के सेरे बरस रहे= फ़िल्टर प्लांट में अनेक खामिया ठीक करने में भारी व्यय हो=phe का ३१ जुलाई का शत डाउन केंसिल हुआ= य्तिवेनी के पास , नाले , क्षिप्रा में मिल रहे= किशोर खंडेलवाल शहर तथा राणावत ग्रामीण चुनाव प्रभारी मनोनीत= आई फ्लुओ तीव्र गति से फेल रहा =चिकली चोरी भी रह्स्यी सुराग नहीं मिल रहे=शहर में प्रदूषित पेयजल सप्लाय की दोषी नर्क निगम , जन स्वास्थ के साथ खिलवाड़ , याचिका दायर होगी= सोमवार को महाकाल की चोथी सवारी, मोबाइल चोरो , चेन स्नेचरो , चोरो , झाकी बाजो और रोड़ रोमियो की चांदी = पुलिस तथा प्रशासन के प्रति , जनता में आक्रोश= महाकाल की सवारी नईम बेग मार्ग , तेलीवाड़ा , कंठाल व सराफा होते हुए चोक लाओ , भीड़ प्रबधन उत्तम होगा= झांकी बाजी तथा भजन मण्डलियो को बेन करो या झाँकियो के पीछे करो= सवारी के नाम पर जन उत्पीडन बंद करो= आत्म शिव और कृष्ण की पूजा , आत्म क्जिम्तन से करो , सत्य के दर्शन होगें और खुद की प्राप्ति होगी=अंध भक्ति और अंध विश्वास भी महापाप हें= असानाजिक तरवो के महाकाल क्षेत्र में स्थायी डेरे= महाकाल परिक्षेत्र में ठगी , टोपेबाजी चरम पर ,यातायात अराजकता भी= अवंतिकापुरी बनी, अराजकतापुरी= शहर में माफिया तथा गुंडा राज[ नारायण – नारायण]