उज्जैन न्यूज अपडेट[१५-८-२०२३] पीएम के ९० का अंहकारी उद्बोधन जनता को रास नहीं , लालकिले को भी गेंग की आमसभा का मंच बनाया= मणीपुर का सच स्वीकारा, यही सच संसद में आकर स्वीकारते तो अविश्वास प्रस्ताव ही नहीं आता=संसद में झूठ तथा षड्यंत्र के नाटक जारी हें , उन पर मोन ही रहे=अंहकार तथा व्यक्तिवाद, भारतीय संस्कृति तथा सनातनी सुसंस्कृत व्यवहार नहीं हें, सत्य मेव जयते=दशहरा मैदान स्टेडियम में आजादी का ७७ वा वसंत मना , तिरंगा , फहराया परेड हुई, चाते च्त्राओ ने आकर्षक प्रस्तुतिया दी= जनता के महापोर तथा विधायक के नेतृत्वमें भव्य तिरंगा यात्रा निकली= शहर में अनेक स्थानों पर ध्वजारोहण हुआ=शातिर मुनाफाप्रियव्यापारियों ने दुकानों पर तिरंगा लगाने को अपमान समझा=विश्व प्रसिद्द युवराज लायब्रेरी में, अध्यक्ष सुभाष गोड ने ध्वाजा रोहन किया. संचालक मण्डल सदस्य तथा सदस्यों ध्वज वंदना की=समूचे जिले में आजादी की ७७ वी वर्ष गाँठ मनी= महालोक की टूटी मुर्तिया ,नये लुक में स्थापित, २१ को फिर लघु उद्घाटन होगा=अधिक मास का समापन १६ को= भ्रष्टाचार , कमीशन बाजी तथा दलाली सरकारी विभागों में, थीम न्यूज के पास प्रमाण हें=एक जनपद सदस्य के काले कारनामे, योन शोषण का मामला भी= महापोर की काली गेंग के काले कारनामो की लम्बी सूची= न्यायिक निर्णय भी जन भाषा में हो , पीएम का अच्छा उद्बोधन , cji ने भी स्वीकारा=स्वंत्रता को स्वछ्न्द्ता मानने का जन चरित्र भी घातक