उज्जैन न्यूज अपडेट[१३-८-२०२३] महाकाल में भक्तो की भीड़=दिखावे कर धर्म की बहार=नीमा समाज की शोभा यात्रा निकली=राठोड समाज की महिला इकाई ने , तिरंगा यात्रा निकाली= अनंतनारायण मीणा ने भव्य रिरंगा यात्रा निकाली= १४ से तिरंगा यात्राओं की भरमार होगी= महाकाल की ६ टी सवारी , १४ को , झांक बाजो ,मोबाइल चोरो , जेबकटो, चेन स्नेचरो तथा रोड़ रोमियो का उत्सव भी=प्रशासन , पुलिस तथा मंदिर समिति नहीं चाहती सुव्यवस्था= १४ को कमलनाथ उज्जैन , महाकाल के दर्शन करेगें , सवारी में शरीक होगें, भाजपाइयो के पेट में दर्द हो रहा= कांग्रेसी सक्रियहुए और तय्यारी में लगे= ग्राम चंदेसरा में बिमार महिला ने आत्म ह्त्या की=अमूल फेक्ट्री तय्यार , उत्पादन सितम्बर से शुरू होगा= कड़ी गेट से इमली तिराहे का कार्य लचर , आराधना स्थलों का निर्णय भी अधर में= महाकाल मंदिर में समझोता कराने की बात को लेकर अभद्र व्यवहार , अधिवक्ता के साथ=जनहित में सवारी मार्ग का विस्तार जरुरी , शहर में फुहड तथा शातिर संभ्रांत गुंडे सक्रिय= माफियाओं का दावा , प्रशासन हमारी मुट्ठी में = भाजपा में आंतरिक शीत लहर जारी= संघी धनखोर दल्लो की चांदी , नेता उन्हें खुश करने में लगे= महापोर भी राजनेतिक नाटक कर रहे= नर्क निगम, का चरित्र नहीं सुधरेगा=१५ अगस्त की त्यारिया जारी, बच्चो में उत्साह