उज्जैन न्यूज अपडेट[११-३-२०२३] रंग पंचमी की मस्ती शुरू , संध्या को रंगों की वर्षा शुरू = कंठाल , डाबरी ,देवास गेट , फ्रीगंज सहित अनेक स्थानों पर समारोह= भारत स्वर्णिम मंच का समारोह राप्त रोलिया गोपाल मंदिर पर, ११ से ३ बजे तक , टमाटर का रंग बरसेगा= शहर में ६ स्थानों से वाहन चोरी , एक वाहन तो पुलिस सामुदायिक भवन से चोरी= grp ने तीन वाहन चोर पकड़े= नगर निगम को ठेगले लगाना तक याद नहीं सड़को पर= १२ को शराब दुकाने बंद रहेगी , आज खूब बिक रही , १२ को अवेध शराब बिकेगी= १२ की दोपहर को विशेष जल प्रदाय होगा= लाडली बहना योजना का घर घर सर्वे होगा= रंग पंचमी के पूर्व दिन, अनेक स्थानों पर विवाद तथा संघर्ष= यातायात अराजकता चरम पर , देवास गेर से महाकाल तथा कंठाल से गोपाल मंदिर और गुदरी तक जाम के हालात= शहर के अनेक मार्ग तथा १५ चोराहे चोड़ें होगें= वाहन चालको के दंड की नि सूची सार्वजनिक हुई= राजनेतिक दल्ले , मिश्रा को व्यास गाडी पर बेठने का अधिकार ही नहीं , सनकी राजनेतिक सभा स्थल का चयन किया जा रहा , भाजपाई राजनेतिक द्वारा , एक लोटा जल के हर समस्या का हल के बाद , शहद लगा बिल पत्र शिव पर चिपकाओ का खेला= कथावाचक मिश्रा , अपना नाम कन्केशवरा देव कर लें= मिश्रा संकट में ही रहेगे= महाकाल का तांडव तो होगा ही