Uncategorized उज्जैन के महाकाल में महाशिव रात्री पर्व , बाबा नबित नये नये स्वरूप में दर्शन दे रहे , मंदिर में भीड़ March 3, 2024March 3, 2024
भोपाल दिनांक 29/09/2023 ओम नमो नर्मदे सेवा समिति मण्डला ने शुरू की एक नई पहल, ।। कोई भी भूखा ना सोये का संकल्प ।। नर्मदा परिक्रमावासियों एवं बेसहारा विक्षिप्तजनो को भोजन की व्यवस्था। कोई भी भूखा ना सोये का संकल्प ।। मंडला शहर में पिछले एक माह से कोई भी भूखा ना सोये का संकल्प के साथ ओम नमो नर्मदे सेवा समिति के सक्रिय सदस्य रेनू कछवाहा मण्डला एवं अन्य सदस्य रात्रि के दौरान मानसिक कमजोर, बेसहारा और जरूरतमंदो को रात्रि में भोजन करा रहे है। रात्रि के दौरान चैक- चैराहों पर बेसहारा व्यक्ति भूखा पेट नही सोये इसके लिए समिति सदस्यों ने भोजन वितरण की पहल की है। मण्डला के आसपास नर्मदा के तट, बस स्टेण्ड एवं दुकाने के पास ठहरे विक्षिप्त वृद्ध जिनका कोई सहारा नहीं के संकल्प के साथ मण्डलाषहर के ओम नमो नर्मदे सेवा समिति ने उठाया बीडा कि हम किसी भी बेसहारा व्यक्ति को भूखा नहीं सोने देेेेेेेगें। ऐेसे उच्च विचार वाले युवाओं को बहुत साधुवाद। नर्मदा पथ में परिक्रमा के लिए आ रहे है। परिक्रमासियों की समिति केे द्वारा भोजन चैरसिया, कमलेश यादव, के द्वारा सीधा खाना पहुंचाया जा रहा है। समिति के सदस्यों ने बताया है कि समिति में अन्य समाज सेवियों के द्वारा भी भोजन वितरण शुरू रहती है। इसी को देखते कमजोर, जरूरत मंदो को भोजन बनाया जा रहा है इसके अलावा और दानदाताओं को जोड़ा जा रहा है। जिससे जनसहयोग से भोजन व्यवस्था चलेगी। समिति के सदस्य रेणु कछवाहा ने समिति का गठन किया गया और बेसहारा को भोजन वितरण शुरू की बाद रात्रि के दौरान जिला वितरण व्यवस्था का संचालन बेहतर तरीके से किया जा सके। जो भी समाज सेवी और दानदाता समिति से जुड़ने के लिए तैयार है. शहर और उसके आसपास से भोजन वितरण का कार्य शुरू माह से भोजन वितरण का कार्य सार्वजनिक स्थलों पर रह रहे उन्हे जोड़ना प्रारंभ कर दिया गया है। जिससे शहर में हर जरूरत मंद तक भोजन पहुंचाया जा सके। सदस्यों को जोड़ने के लिए समिति के द्वारा प्रयास शुरू कर दिए गए है। इस देवी यज्ञ मेंसामिल हेाने के लिए एवं अधिक जानाकारी के लिये सम्पर्क करें। मो0 7974667100
उज्जैन न्यूज[२२-१-२४]बड़ा सराफा व्यापारी संघ ने मनाया रामोत्स्व , आकर्षक रंगोली के साथ दीपो की सजावट की, प्रसाद वितरित किया=शहर में फटाके खूब फूटे=रावणी संस्कृति वालो ने राम भक्ति के मुखोटे लगाए=शहर में सभी मर्यादों की ह्त्या कर मनाया , रामोत्सव=शहर में हर तरफ बहुआयामी प्रदुषण= सच्चा रामप्त्स्व तो राम नवमी को ही मनेगा=शहर के तथा जुले के राम मंदिरों की जमीने किसने बेची किसने खरीदी , प्रशासन जांच करे , सभी रजिस्ट्रीया शून्य घोषित करे, रजिस्ट्री भूमिस्वामित्व का प्रमाण नहीं , भूमि खरीदी, बिक्री का साक्ष्य हें , भूमि सम्भंधी मामलो की सुनाई , १०० साल तक में हो सकती हें