इंडियन ऑयल गैस प्लांट घट्टियाके ठेकेदारी में आठ वर्षों से कार्यकर रहे कर्मचारी की दुर्घटना में मौत।

मध्यमवर्गीय परिवार के लिए प्लांटअधिकारियों से मुआवजे की मांगको लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा।

घट्टिया/दिपांशु जैन. तहसील मुख्यालय स्थित घट्टिया में इंडियन ऑयल गैस प्लांट घट्टिया में कार्य करने वाले कर्मचारी दिलीप पिता नारायणसिंह परमार, जाति धोबी, उम्र 36 वर्ष, निवासी ग्राम घोंसला गैस प्लांट से अपना कार्य पूरा करने के बाद शुक्रवार रात करीब 9 बजे अपने घर घोंसला जा रहे थे। इसी दौरान घट्टिया- घोंसला के बीच नाकोड़ा पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात वाहन से सड़क दुर्घटना होने के कारण दिलीप की मौके पर ही मौत हो गई थी। जिसके बाद गांव के ग्रामीणों ने इंडियन ऑयल गैस प्लांट के अधिकारियों से बात करते हुए ग्रामीणों ने मृतक परिजनों को मुआवजा और बीमा राशि दिलाने की मांग को लेकर गैस प्लांट के मुख्य द्वार के बाहर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। इसी दौरान ग्रामीणों के हंगामे के करीब 1 घंटे बाद जिम्मेदार अधिकारियों में एसडीएम एसडीएम रंजना पाटीदार, तहसीलदार प्रकाश परिहार, थाना प्रभारी आनंद भाबोर सहीत अन्य पुलिस बल, प्रशासनिक अधिकारियों और गैस प्लांट के जिम्मेदार अधिकारियों से चर्चा कर समझाइश मिलने के बाद ग्रामीणों ने हंगामा खत्म हुआ। जिसके तुरंत बाद ही गैस प्लांट के ठेकेदार द्वारा 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और एसडीएम रंजना पाटीदार द्वारा शासन की संबल योजना के अंतर्गत लाभ दिलाने का आश्वासन दिया।नारायणसिंह परमार,मृतक दिलीप के पितारंजना पाटीदार, एसडीएम