उज्जैन न्यूज[२१-७-२०२३] तक्षशिला कालेज की जमीन सोसायटी की , उसे बेचने का अधिकार किसी को नहीं , २.666 हेक्टर जमीन कृषि भूमी के नाम से बेची , प्राचार्या , वी गणेशन ने , गुप्ता नें आपत्ति लगाई= प्रशासन भूमी पर अपना नियत्रण रखे खरीदने वाले तथा बेचने वालो को गिरफ्तार किया जाए तथा उनके यंहा छापे लगाये जाए= झिरनिया नाले में तीन बहे थे , दो तेर कर बचे, बुजुर्द डूबा था , ४ दिन बाद गंभीर नदी में शव तेरता मिला= सांसद फिरोजिया ने अपनी सरकार का पोस्ट मार्टम किया= संध्या को वर्षा हुई, उमस से राहत मिली= कालेधन कुबेरों के शातिर खेल जारी , बेनामी सम्पत्ति के अनेक मामले= शहर के अनेक पत्रकार बदनाम हो रहे= भाजपाई नेताओं के काण्ड उजागर हो रहे= संघीनेता मोटे माल वाले मुर्गो पर प्रेम वर्षा कर रहे , सभी को हलाल तो करेगें ही[ नारायण – नारायण
हिमालय की तराई , बड़े भूकंप की दे रही, ताजा भूकंप केंद्र नेपाल में था, तीव्रता ४.३ की थी= दिल्ली , राजस्थान , हरियाणा, असम तथा मप्र में झटके महसूस किये