मुख्यमंत्री द्वारा लाडली लक्ष्मी उत्सव का शुभारंभ किया गया जिसके अंतर्गत परियोजना मो बड़ोदिया में मुख्य अथिति पूर्व भाजपा मंडल श्री बाबूलाल शर्मा की अध्यक्षता में मनाया गया बालिकाओं के कन्या पूजन से कार्यक्रम की शुरुआत की गई बालिकाओं द्वारा उनकी प्रतिभा का स्वरूप निखारने के को मिला जिसमे बालिकाओं ने गीत एवं कविता की प्रस्तुति दी गई व महिलाओ को विभागीय योजना प्रधानमंत्री मात्र वंदना लाडली लक्ष्मी 2.0 लाडली बहना योजना में dbt के बारे में बताया गया अतिथि महोदय द्वारा पौधरोपण भी किया गया यह कार्यक्रम मोहन बड़ोदिया के सभी सेक्टरों मोहना चौमा जलोदा गुलाना बोलाई गोदना सलसलाई में कार्यक्रम मनाया गया मो.बड़ोदिया सेक्टर में भाजपा पूर्व विधायक प्रतिनिधि मोहन बड़ोदिया हरीश जी नागर पर्यवेक्षक श्री मति कौशल्या श्रीमाली श्री मति आशा जांगड़े व आंगनवाडी कार्यकर्ता शोभा राठौर रेखा वर्मा कविता शर्मा आंगनवाड़ी सहायिका राजू बाई व क्षेत्र की महिलाएं व बालिकाएं उपस्थित थी |
Related Posts
पर्यावरण प्रदूषण
पर्यावरण प्रदूषण आज की दुनिया की सबसे गंभीर समस्याओं में से एक है। यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें हमारे…