उज्जैन न्यूज अपडेट[२६-१-२३] मौसम का कहर, किन्तु गणतंत्र तथा वसंत का उत्साह चरम पर रहा= छत्रीचोक पर भाजपा तथा गोपाल मंदिर पर कांग्रेस ने ध्वजवंदन किया= मंदिरों तथा अनेक संस्थाओं में वसंत तथा गणतंत्र पर्व मना= भाजपा के थोपे गये मेयर, ध्वज वंदन समारोह में , समारोह समापन के बाद पहुचे और नोटंकी करते नजर आये , भाज्पैयो ने भी मजाक उड़ाया= तिरंगा यात्रा भी कम निकली= महेश परमार ने भव्य तिरंगा यात्रा निकाली= छत्री चोक से १५ ठेले नही हटे , जबकी उन्हें स्थान आवंटित हो चुके हें, सब्जी मंडी में= यातायात अराजकता स्थायी हुई= विवाहों की भी भरमार= शहर मेंगंतंत्र की मुख्य परेड सम्पन्न = २१ वीर परिवारों का सम्मान हुआ= २१ बंदी जेल से रिहा हुए= समूचे शहर को अतिक्रमण मुक्त कराया जाना अनिवार्य= शहर में राजनेतिक नेताओं के नाटको की भरमार= बंद कमरे तथा खुले में रिश्वत का बाजार गर्म हें
उज्जैन न्यूज अपडेट[२८-१-२०२३] पथ्थरो के जिनालय महालोक अभ्यद्य्म में , ४४ जिन प्रतिमाओं का मंगल प्रवेश हुआ= नगर निगम ने १७ अवेध कालोनीज की fir की , १०० की बाकी हें, अब क्यों लिया जा रहा फेसला , शातिर खेल , fir अफसरों की लापरवाही का साक्ष्य= यातायात अर्जाक्ता चरम पर पैदल चलना कठीन, प्रदल चलने वालो के लिए आकाश मार्ग बनाये प्रशासन = नर्मदा जयंती , कोटि तीर्थ महाकाल में दीप प्रज्वित होंगे , कब आत्म दीप प्रज्वलित होगें=शादी विवाह स्थलों पर, चोर गेंग की गश्त, संदीपनी आश्रम के पास के गर्दन से दुल्हन की माँ का उपहारों तथा गहनों से भरा बेग चोरी हुआ, २ लाख का बेग था , गार्डन के बाहर से दो मोटर सायकल भी चोरी , चोर गेंग उन्ही मोटर सायकल से भागे = २० लाख २० हजार की हवाला राशी पकड़ाई , करियर ने बेग छत से फेका , राशी आयकर विभाग को दी पुलिद ने , करियर से पूंछतांछ के बाद छोड़ा= कोचिंग क्लास से आ रहे छात्र को , दूध टेंकर ने रोंदा मोत=द्य्र्घतना में घायल ,पूर्व डिप्टी कलेक्टर की ५ , दिन बाद मोत= भाजपा कार्यालय में तिरंगे का अपमान, ध्वज नहीं फहरा= ट्रांसपोर्ट नगर का स्थान , २३ साल में भी तय नही क्यों? विक्रम वि वि , हास्यापद हालातो में , क्या उसका नाम ,चक्रम, वि वि रखा जाये?
ब्रेकिंग न्यूज थोक में[१३-५-२०२३] सुप्रीम कोर्ट में , अब २४ घंटे , मामले दर्ज हो सकेगें , ई सिस्टम का आगाज किया= कर्नाटका में मत गणना , रुझान में ६५-३५% के परिणाम आने के आसार नजर आ रहे= यूपी निकाय चुनाव परिणाम भी आज, अखिलेश यादव ने , गडबडी की शिकायत की , चुनाव आयोग में= पाक में इमरान कोर्ट के पिछले गेट से घर के लिए रवाना हुए= सट्टा बाजार ने भी कांग्रेस की जीत घोषित की, कर्नाटक में