भोपाल दिनांक 3/4/2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल) दानिश कुंज कोलार रोड सेज इंटरनेशनल स्कूल भोपाल में विगत दिनों एफएम 9 की प्रस्तुति बिग मेम साहब विवाहित महिलाओं के लिए टैलेंट हंट का कार्यक्रम 5वीबार हुआ जिसमें गीत एवं डांस की प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन की फिल्म डाॅन का एक गीत जो गंगा नदी के किनारे फिल्माया गया था गीत के बोल थे ‘‘ खई के पान बनारस वाला ‘‘ गाने पर एडवोकेट भारती यादव ने डांस की प्रस्तुति अमिताभ बच्चन की स्टाईल में दी, भारती यादव के इस डांस पर दर्शको ने बहुत-बहुत सराहना की एवं सारा हाल तालियों की गडगडाहट से भर गया। दर्शको ने एडवोकेट भारती का हौसला बढ़ाया एवं दर्शकदीर्घा ने स्वागत किया साथ ही एडवोकेट किरण गहलोत, एडवोकेट रोली पाठक, एडवोकेट सरिता चौहान व अन्य महिलाओं ने कार्यक्रम में गाने की भी प्रस्तुति दी। इसी कार्यक्रम की श्रृंखला में कार्यक्रम का सेमीफाईनल हुआ जिसमें एडवोकेट भारती यादव का डांस प्रस्तुति में व अन्य महिलाओं का गीत प्रस्तुति में किरण गहलोत, सरिता चौहान व अन्य का फाईनल में सिलेक्शन हो गया।
Related Posts
युवा पत्रकार दिपांशु जैन बनें अखिल भारत जर्नलिस्ट यूनियन के जिलाध्यक्ष
उज्जैन रिपोर्ट (रघुवीर सिंह पंवार )अखिल भारत जर्नलिस्ट फेडरशन मध्यप्रदेश के बैनर तले संपूर्ण प्रदेश में जिलाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों…