bhopalउज्जैनखेलदेशमध्यप्रदेशविदेश हिमालय बार बार करवटे ले रहा, महा परिवर्तन के संकेत दे रहा, १२-से १५ तीव्रता का भूकंप आने के संकेत मिल रहे, महा परिवर्तन होगा, हिमालय सागर का निर्माण भी संभव. ६०%आबादी समाप्त होगी , सब कुछ बदल जाएगा, महा पतन के दोषी हम लोग October 4, 2023October 4, 2023
मप्र ब्रेकिंग न्यूज[२९-११-२३] दिसंबर में , १८ दिन बैंक्स बंद रहेगें= भोपाल = ias वीरा राणा को , मप्र के मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार , ३० से, मुख्य सचिव , इकबालसिंह बेस ३० को सेवा निवृत हो जायेगे, पत्रकारों को सोपे= मप्र खादी संस्था सब्घ के मंत्री , जगदीश सिंह के काले कारनामो के साक्ष्य मिले, अब जेल भी सकते हें, संस्था अध्यक्ष ने सारे तथ्य, मामले अति रोचक, १८ साल से इसी पद परहें, मप्र खादी आयोग पर भी संकट आ सकता हें
कश्मीर के अनंतनाग में , आतंकियों और सेना के बीच , मुठभेड़ में न, दो जवान शहीद तथा ३ घायल, कश्मीर में , शवो का भोग जारी रहेगा , समाधान जरुरी हें , जुमलो तथा शाब्दिक लफ्फाजी से काम नहीं, चलेगा, भारत , पाक , बँगला और अफगान को अपने अपने पूर्वाग्रह , भारत , पाक , बँगला तथा अफगान महा संघ बनाना ही होगा, जो मानवीय मूल्यों के जरुरी तथा अनिवार्य हें , मानव वाद ही सर्वोपरी हें , वह ही धर्म तथा पंथ हें
उज्जैन==शहर के द्वारपालों के चरण पखारने , जन क्षिप्रा की ११८ किमी की यात्रा शुरू , पुलिस तथा प्रशासन की अच्छी व्यवस्था