हालए उज्जैन न्यूज अपडेट[२९ -६- २०२३] नागेश्वर परिवारकी मुखिया , बसन्ती बाई का प्रभुमिलन , २९ को , संध्या को पंच तत्व में विलीन=देव विश्राम एकादशी सम्पन्न= ईद उल अजहा सम्पन्न , ८ बजे मुख्य नमाज हुई , सद्भाव एकता का माहोल नजर आया= मानसून वर्षा में अलनीनो बाधा बनी , तीन दिन बाद , हालात सुधरेगें= देश में , एक नेशन , एक क़ानून पहले से ही हें , समाज सुधारक कानूनों की जरूरत हें , नाजी तथा कोकणी गेंग का , जनता का खुला सन्देश= कड़ी गेट इस्तार योजना में आराधना स्थलों को नोटीस जारी , १५५६ में बना जेन मंदिर भी शरीक= कंठाल से चोक तक का मार्ग तुरंत चोड़ा करो , दोनों तरफ १५-१५ फीट जमीन लो ,पुराना मकान मात्र एक दो हें , जन सुविधा में बादक बन रहे , सभी आराधना स्थलों को भी हटाओ , सेट बेक की जमीनो पर अधिकार करो , उन पर व्यवसाय हो रहा= आज से चातुर्मास शुरू , ब्रम्हांड के र, संधारण तथा संहार की प्रभार , शिव के पास= भाजपा में मची भगदड़ त्थाशीत युद्ध= भाजपा के तीनो वर्तमान विधायक संकट में , दो बार से अधिक किसी भी नेता को अवसर नहीं= मुकेश भाती हो सकते शहर कांग्रेस अध्यक्ष , ४ कार्यवाहक अध्यक्ष भी होगे?= दक्षिण में भाजपा के इकबालसिंह गांधी टाप पर= मूक बधिर बुजुर्ग के साथ ,१ लाख की सायबर ठगी , एटीएम कार्ड फसने के नाम पर ,= केन्द्रीय गृह निर्माण समिति में भू घोटाला , जांच होगी= घट्टिया लीज की जमीन पर कब्जा किया,अनेक लोगो ने= महाकाल परिसर में तिलक लगाओ , व्यवसाय आज भी जारी=उज्जैन उत्तर से युवा प्रत्याशी उतारेगी कांग्रेस,= दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी कोन होगा? युनीटी माल , २७५ करोड़ में बनेगा , घोटाला कितने करोड़ का होगा? मामला रोचक= क्षिप्रा ,प्रदूषित जल डबरी ही रहेगी, सभी तप क्रूर हें क्षिप्रा के प्रति= ट्रेक्टर स्टार्ट नहीं हुआ , चोर धका कर ले गये=रामघाट क्षेत्र का वातावरण, बद्बुमयी हुआ=