भोपाल दिनांक 5/10/23 सहायक ग्रेड-2 संतोष शर्मा बाबू दिव्यांगजन सषक्तिकरण विभाग नर्मदापुरम में 1990 से लगातार पदस्थ है शसन के सारे नियम कायदे कानून इस बाबू पर लागू नहीं होते ।शसन के नियमानुसार इसका स्थानांतरण अन्यंत्र जिले में हुआ मगर विभाग के प्रदेष के आला बाबू एवं अधिकारियों से मिलकर स्थानांतरण निरस्त करा लेता है और फिर पुनः भ्रष्टाचार का खेल खेलने लगता है। इसी तरह पत्रिका समाचार 19 jun23 में छपी षिकायत दो बुजुर्ग नहीं कर सके तीर्थ यात्रा तीर्थ दर्षन के नाम पर मागें गये 5-5 हजार रूपये इसकी षिकायत की जांच आज दिनांक तक नहीं हो पायी । इसके अलावा भी और षिकायतों की जांच भोपाल में ठण्डे बस्ते में पड़ी हुई है। सहायक ग्रेड-2 संतोष शर्मा बाबू नर्मदापुरम द्वारा इसी तरह का खेल चलता रहा तो मुख्यमंत्री जी की योजनाऐं जन-जन तक नहीं पहुंच पायेगी जिसका सीधा असर उनके चुनाव रिजल्ट पर पडेगा।
Related Posts
महाकाल मंदिर में फर्जीवाड़ा: भक्तों के विश्वास पर चोट
उज्जैन।रिपोर्टर: मुकेश लकरी महाकाल मंदिर से जुड़े धनखोरी और भ्रष्टाचार के नए मामलों ने एक बार फिर से मंदिर प्रबंधन…