उज्जैन 19 जनवरी। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना अन्तर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर उज्जैन जिले में पांच दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस दौरान डोर टू डोर जाकर बालिका जन्म, शिक्षा हेतु अभियान चलाकर और सामूहिक शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन किये जायेंगे। विशेष ग्राम सभा का आयोजन भी होगा। अभियान के दौरान बालिकाओं को हर क्षेत्र में प्रोत्साहन देने के लिये पेंटिंग प्रतियोगिता, स्लोगन, लेखन, निबंध व अन्य खेल प्रतियोगिता, जिले की समस्त परियोजना मुख्यालय पर धर्मगुरूओं एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बालिका, महिला विषयक संवेदीकरण कार्यक्रम और बाल विवाह की रोकथाम के लिये किये गये प्रयासों पर चर्चा, महिला सम्बन्धी कानूनों पर टॉक-शो तथा अन्तिम दिन जिले की प्रतिभावान बालिकाओं का सम्मान समारोह जिला स्तर पर आयोजित किया जायेगा।