युवा दिवस’ के अवसर पर इंदौर में आयोजित सामूहिक सूर्य-नमस्कार

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहन ने ‘युवा दिवस’ के अवसर पर इंदौर में आयोजित सामूहिक सूर्य-नमस्कार कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि

पहला सुख निरोगी काया, शरीर में ताकत होगी, तब बड़ा काम कर सकोगे, शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हमें रोज योग करना चाहिए।

तुम सोचोगे तुम कमजोर हो, तो तुम कमजोर बन जाओगे, तुम सोचोगे तुम मजबूत हो तो तुम मजबूत बन जाआगे।

,

दुनिया में बड़े काम हाथों की लकीरों से नहीं होते माथे के पसीने से होते हैं। मेरे बेटा—बेटियों आप में से हर एक कुछ बड़ा करने का ठाने। देखो, इंदौर ने सोचा और कर दिया। इंदौर ने ठाना कि इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर होगा, जैसा शहर ने किया वैसा व्यक्ति ठाने तो कर सकता है।

स्वामी जी प्रणाम करते हुए यही प्रार्थना करता हूं, तुम आगे बढ़ने का संकल्प करो। उठो, जागो और जब तक लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए तब रूको मत, मैं भी नहीं रुकने वाला, तुम भी मत रुको, मेरा लक्ष्य है मध्यप्रदेश को दुनिया के सबसे अच्छे राज्यों में से एक राज्य बनाना।