भोपाल दिनांक 24/2/2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बेटे की आज अजमेर के पुष्कर में शादी होने वाली है। सीएम मोहन यादव के बेटे की शादी को लेकर अजमेर के पुष्कर में वीआईपी मूवमेंट बना हुआ है। तस्वीरों में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बेटे वैभव और उनकी होने वाली बहू है। बता दें कि दोनों परिवार मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं,लेकिन बेडिंग डेस्टिनेशन उन्होंने अजमेर के पुष्कर को चुना । यहां पुष्करा रिसॉर्ट में शुक्रवार को मेहंदी व हल्दी की रस्म और रिंग सेरेमनी हुई थी। दोनों की शादी में शिरकत करने लिए राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत भी शनिवार को पुष्कर आएंगे। इसके अलावा भी मध्यप्रदेश और राजस्थान के कई दिग्गज नेताओं और वीआईपीज के शादी समारोह में शामिल होने की संभावना है। एमपी पुलिस ने भी संभाला सुरक्षा का जिम्मा। वहीं, सुरक्षा को देखते हुए पुष्करा रिसॉर्ट में केवल आमंत्रित मेहमानों को एंट्री दी जा रही है। रिसॉर्ट के बाहर अजमेर पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है। सीएम मोहन यादव के पहुंचने से पहले मध्यप्रदेश पुलिस पुष्कर पहुंची और सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाला। सजावट के लिए पहुंचे 15 ट्रक शादी की तैयारी को लेकर पुष्कर रिसोर्ट में टेंट और कैटरिंग, लाइटिंग से जुड़े टेकेदार अपने करीब 15 ट्रक के साथ पुष्कर पहुंच चुके हैं। वही रिसोर्ट के बाहर बैरिकेडिंग भी लगाई गई है। रिसोर्ट में सजावट और जरूरी व्यवस्थाओं के लिए सामान इकट्ठा किया जा रहा है।
Related Posts
सरकार के लिए उच्च शिक्षा विभाग सबसे पहले -मुख्यमंत्री डाॅ0 मोहन यादव । सिकंदर को महान बताना गलत एवं इतिहास भी गलत – उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार
भोपाल 27/02/2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल) मुख्यमंत्री डाॅ0 मोहन यादव भोपाल के शासकीय सरोजनी नायडू गर्ल्स नूतन कालेज में राष्ट्रीय शिक्षा…