मप्र में कई जिलों में झमाझम बारिश, राजधानी भी बारिस से सराबोर

भोपाल 16/09/2023 मध्यप्रदेश में पिछले चार दिनों से कई जिलों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है मौसम विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मप्र. के 53 जिलों में से लगभग 36 जिलो में निरंतर बारिस जारी है इनमें से चार पांच संभागों में भारी बारिस होने की चेतावनी दी गई है। इन संभागों में भोपाल इंदौर चल संभाग एवं जबलपुर संभाग शामिल है। इसके साथ ही अनेक ऐसे जिले है जहां भारी बारिश हो सकती है इनमें रायसेन नर्मदापुरम ग्वालियर, बालाघाट मण्डला सहित अनेक जिले शामिल है मप्र की राजधानी भोपाल में पिछले चार दिनों से बारिश का सिलसिला निरंतर जारी है। आज तो सुबह से ही भारी बारिश शुरू हुई और पूरे दिन तक चलती रही मप्र में अनेक जिलों में औसत से कम बारिश होने के कारण जल स्तर गिरने के आसार है