उज्जैनखेलदेशमध्यप्रदेश मप्र के घोटालेनाथ तथा घोषणा नाथ , शिवराज की जमीन में , शातिर राजनेतिक भूकंप May 11, 2023May 11, 2023
उज्जैन न्यूज अपडेट[१६-१-२४]जिनेशर पार्श्वनाथ मंदिर का भव्य बरगोड़ा निकला , स्थापना समारोह बुधवार को, सुरज नगर में , मंदिर बना हें= नगर निगम का सम्मलेन समलेन सम्पन्न , नमामी गंगे , योजना की फिर स्वीकृति, योजना में सभी नालो को शरीक करो , जो क्षिप्रा में मिलते हे=ताजपुर तराना क्षेत्र में तेंदुआ , किसान तथा जनता भय में , वन विभाग रेस्क्यू करे= आपसी विवाद में संघर्ष= महाकाल सवारी में कुल्ला काण्ड , आवेदक , प्रकरण द्रोही हुए, आरोपी को जमानत मिली , मकान तोड़ने का मुआवजा भी देना पद सकता पड हें= माच कलाकार , पुरषोत्तम परमार तथा धाकड़जी सम्मानित हुए , सिद्धेश्वर सेन माच कला केंद्र के समारोह में , सांसद फिरोजिया ने माच कलाकारों को सम्मानित किया, समारोह आयोजक , अनिकेत तथा प्रेम सेन थे= शहर में मंदिरों तथा उनके आसपास क्षेत्रो में सफाई के नाटक=रामोत्स्व के नाम पर मंदिरों में चन्दा खोरी=बीती रात , शीत लहर चली=महाकाल मंदिर में , ५ लाख , लड्डू पेकेट तय्यार , ट्रक से अयोध्या भेजे जायेगे, अयोधय्या=रामत्व में, विश्वाश नहीं , राम भक्ति का नाटक कर रहे रावणी संस्कृति तथा चरित्र से सरोबार भक्त
१४-११-२३] गोवर्धन पूजा के बाद , आज संध्या को, मंदिरों में अन्नकूट होगें, भगवान् को , ५६ भोग लेगेगा|मंदिरों में भक्तो की भीड़ होगी, किन्तु , अन्नकूट का व्यापार भी होगा , धनकुबेरो को अन्नकूट का पसाद मिलेगा, अन्य भक्त. मात्र दर्शन का प्रसाद ही प्राप्त कर पायेगे|अन्नकूट को भी , व्यवसाय का माध्यम बना लिया गया हें , मंदिरों को अपनी जागीर और संपत्ति ही मान रहे , धन कुबेर लोग
आज की कड़वी बातें[२१-३-२०२३] राहुल गांधी को संसद में अपना पक्ष रखने का समय देना जरुरी हें= नाजी सरकार के ४ मंत्री तथा पीएम भी बेचेन हें झूठ उजागर होने के कारण= देश में संसदीय मूल्यों की ह्त्या हो रही , जनता भी बोल रही= यदि राहुल संसद में बोल दे तो क्या , देश का अपमान हो जाएगा?= नाजी सरकार का कुकृत्य , दिल्ली सरकार के बजट पर ब्रेक लगाया , शर्म की बात = नाजी तथा कोकणी को जन सन्देश , जिन्दगी में एसा हाल सभी का होता हें= बादल भी अमृतपाल के पक्ष में बयान दे रहे क्यों?= अमृतपालसिंह , भारत के लिए , जहरपालसिंह बना , उसकी अपनी सेना भी हें= नित्यानंद , रामदेव व अन्यो से अधिक मालदार हें= देश के अनेक प्रदेशो अनचाही वर्षा तथा ओलो का कहर फसले चोपट= देश में बड़ी आर्थिक क्रान्ति की जरूरत , साधू संतो , नेताओं , राजनेतिक दलों, कार्पोरेट्स , पूंजीपतियों , संघ , सभी आराधना स्थलों तथा राज घरानों की चल तथा अचल सम्पत्ति का राष्ट्रीयकरण तुरंत करो , सम्पत्ति का मोलिक अधिकार भी बेन करो