उज्जैन / लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत उज्जैन संसदीय क्षेत्र के घटिया विकासखंड जिला उज्जैन में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति ग्राम सारोला द्वारा मतदाता शपथ ग्रहण कार्यक्रम आंगनबाड़ी केंद्र सारोला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण जनों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की शपथ दिलवाई गई। इसी क्रम में बड़नगर विकासखंड जिला उज्जैन की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बलेडी द्वारा ग्राम बमनापाति में मतदाता शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणजनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसी प्रकार जनपद पंचायत खाचरोद अंतर्गत आने वाली विभिन्न पंचायतों में स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरूकता का कार्य लगातार जारी है। उज्जैन संसदीय क्षेत्र में 13 मई को मतदान किया जाएगा। जिले के समस्त मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करने, कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप अंतर्गत विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।
Related Posts
भेरूखेड़ा में एक परिवार पर हमला
घटिया थानेकी पानबिहार चोकी के गांव भेरुखेड़ा गांव के बंजारा परीवार के प्रकाश के घर पर हमला किया। घर के…