भोपाल/ मंडला 3/3/2024 (दयाराम कुशवाहा भोपाल) ओम नमो नर्मदे सेवा समिति के अध्यक्ष रेनू कछवाहा एवं उनकी 10 सदस्य टीम ने बना दिया दशरथ मांझी के जीवन से सीख लेकर बंजर नदी पर नर्मदा परिक्रमा वासियों के लिए 10 किलोमीटर दूरी का रास्ता महजं एक किलोमीटर पैदल चलकर बंजर नदी से पूरा किया जा सकता है जहां पर आज नर्मदा परिक्रमवासी, ग्रामीण स्कूली बच्चे एवं मंडला के उपनगरी क्षेत्र महाराजपुर से लगे रामबाग, पुरवा, शकवाह शक्कर मील, पीपरपानी, हृदयनगर, रामनगर, मधपुरी के ग्रामीण रास्ते का उपयोग करने लगे हैं नर्मदा परिक्रमावासियों के लिए रास्ता अब वरदान साबित हो रहा है कि महज 10 किलोमीटर का रास्ता पार कर संगम नदी के उसे पर जाना पड़ता था वह रास्ता 1 किलोमीटर बंजर नदी पार कर हो जाता है ग्रामीणों का कहना है कि इस कार्य को लेकर राजनीति गर्मा गर्मी तो चल रही है लेकिन इस पुल के लिए कई वर्षों से मांग उठी रही है लेकिन यहां के स्थानीय नेताओं के द्वारा यहां के पुल को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं जिस कारण पुल नहीं बन पाया और ग्रामीण परेशान हो रहे हैं ग्रामीणों को कहना है कि 8-10 वर्ष पहले यहां के पुल को लेकर कच्चे रास्ते बनकर ठेका होता था इसमें लोग पैदल या टू व्हीलर ले जाया करते थे लेकिन अब ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है यह मार्ग पक्का बनना बहुत जरूरी है क्योंकि महाराजपुर से सीधा रास्ता दर्जनों गांव को जोड़ता है और यही से नर्मदा परिक्रमवासी गुजरते हैं ओम नमो नर्मदे सेवा समिति की टीम की पहल काम आई इनमें लालाराम चक्रवर्ती श्याम श्रीवास रेनू कछवाहा एवं अन्य स्थानीय लोगों का श्रमदान रहा अब ग्रामीणों का शासन प्रशासन एवं स्थानीय विधायक श्रीमती संपत्ति उइके भारतीय जनता पार्टी से निवेदन है कि नया पुल निर्माण को मूर्तरूप दें ताकि सभी स्थानीय ग्रामीण नये पुल निर्माण से लाभान्वित हो सके।
Related Posts
कलेक्टर ने जनसुनवाई की, त्वरित कार्यवाही के दिए निर्देश
उज्जैन, रिपोर्ट ( रघुवीर सिंह पंवार ) 15 अक्टूबर 2024: कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रशासनिक संकुल…