bhopalउज्जैनखेलदेशमध्यप्रदेशविदेश ब्रेकिंग न्यूज [ बंगाल की खाड़ी में , ४.२तीव्रता का भूकंप , मंगलवार की सुबह, ५.३२ पर= भूकंप केंद्र, १० किमी नीचे था November 7, 2023November 7, 2023
उज्जैन महाकाल सवारी , सवारी न्हेन्न , जन कष्ट तथा लोक कष्ट की सवारी= महिलाओं , बच्चो ने प्राशासन को धिक्कारा= कंथा से लेकर , चोक तक सेन्ट्रल पार्किंग तथा रोड के दोनों तरफ , वाहनों से अतिक्रमण= उत्पाती तथा उन्मादी तत्व , बेरीकेट्स पर भी चढ़े= पैदल यात्रियों की भी फजीहत हुई= भीड़ प्रबधन भी फ्लाप हुआ= १५०० दम्रुओ की ध्वनी को मंगल नाद घोषित किया गया= रोड रोमियो ने भी अपने करतब , दिखाए= बार बार सुझाव देने के बाद भी प्रशासन ने , सवारी मार्ग इको तेलीवाडा , कंठाल , सतीगेट नहीं किया , सभी प्रकार के हादसों के लिए ,प्रशासन , पुलिस तथा , मंदिर समिति दोषी ,ये भी उन्माद ही हें , जनता के नोकर , जन सुझाव को ना माने , ये भी अपराध ही हें= पुलिस तथा प्रशासन व मंदिर समिति में बदलाव जरुरी= ये बाते परिकल्पना नहीं हें , जो घटित हुआ हें , उसी का शास्वत सत्य हें= सीएम मोहन याद्व भी सत्य पर गंभीर चिंतन करे और निर्णय ले =सवारी में , देवड़ा , गोविन्द राजपूत तथा टेके शरीक हुए
उज्जैन न्यूज अपडेट[२९-८-२४] मुकेश लश्करी तथा जितेन्द्र गरासिया के संवाद= आज बज बारस , गोपालजी की आरती शुरू हुई= सान्दीपनी आश्रम के सामने पुराना , पीपल का वृक्ष गिरा , दो का क्षति ग्रस्त हुई= चामुंडा माता के पीछे , चाक़ू की नोक पर , ३ हजार रु लुटे= देदिया के आईटी सप्लायर पर , आईटी से भरी ट्राली गिरी , मोत= पंक्चर ट्राली को एनी वाहन ने टक्कर मारी , ट्राली पलटी थी , एक आदमी की जान बची= सुनेरा के इंसान की ह्त्या में तीन दरिन्दे पकडाए= आश्रम से चांदी की तलवार तथा नगदी बार्सराने वाले पकडाए= मुरली पूरा में , एक तांत्रिक के रोचक खेल , पुलिस कप्तान , खुफिया जांच कराए= तांत्रिक के अनेक रोचक खेल= फूहड़ तथा शातिर संभ्रांत अपराधो में भारी इजाफा= सवारी मार्ग की सडको पर थेगले लगाये जा रहे= तीन अस्पतालों को स्वास्थ विभाग ने सील किया= वर्षा क्रम , थमा = नज्क्ली कीट नाशक कितने व्यापारियों ने बेचा= शहर में , अब , १.१५ करोड़ से बनेगें , ५ हेली पेड़= महाकाल , मंदिर व्यवस्था कब सुधरेगी?= अतिक्रमण भी अहम समस्या
महा षड्यंत्री , लोक तंत्र की हत्यारी नाजी गेंग तथा सरकार को , जन चेतावनी , राहुल गांधी शहीद पुत्र हें , उनकी माता ज़िंदा हें , जो भी इन्सान, भारत में जन्मा हें , उसका dna भारतीय हें , वह भारत का स्थायी नागरिक , शिक्षा तथा व्यवसाय हेतु , किसी भी देश की नागरिकता ले सकता हें , कार्य पूर्ण होने पर , विदेशी नागरिकता छोड़ सकता हें