फिर बिछात शतरंज की, कांग्रेस द्वारा कार्यक्रम दिल्ली में

भोपाल दिनांक 01/10/23 मप्र में दो माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में किस सीट से किसे प्रत्याशी बनाएगी कांग्रेस इसको लेकर अभी से चाल सोची जा रही है। इसके उलट भाजपा अपनी तीन सूचियों में 79 नामों की घोषणा कर चुकी है और उसकी चैथी सूची जारी होने की तैयारी चल रही है। अब कांग्रेस की एक बार फिर से दिल्ली में 3 नबम्बर को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होने जा रही है , जिसमें एक बार फिर से प्रत्याशियों के नामों को लेकर मंथन किया जाएगा। माना जा रहा है कि पार्टी अपनी पहली सूची भाजपा की चैथी सूची जारी होने के बाद ही जारी करेगी, जिसमें करीब एक सैकड़ा नाम होंगे। इसमें पार्टी के मौजूदा 75 विधायकों के भी नाम संभावित हैं। इस सूची के जरिए कांग्रेस अब तक नाम घोषित करने के मामले में फ्रंटफुट पर खेलने वाली भाजपा को बैकफुट पर लाने का प्रयास करेगी। इस बीच भाजपा द्वारा जिस तरह से दूसरी सूची में अपने कुछ केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को मैदान में उतारा है, उससे विधानसभा चुनाव अभी से रोचक होता दिखने लगा है। इन नामों के सामने आने के बाद कांग्रेस भी दमदार चेहरों पर दांव खेलने की रणनीति पर काम कर रही है । यही कारण है कि कांग्रेस नाम तय करने के लिए कई विचार विमर्ष कर चुकी है।
दिल्ली में चल रहा है, प्यादे बिठाने की कवायद
इधर, दिल्ली में कांग्रेस नेताओं के बीच बैठकों का दौर जारी है। बीते रोज भी बैठक हुई, जिनमें एक से अधिक नामों वाली सीटों पर चर्चा की गई है। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेंद्र सिंह शामिल थे। इस दौरान 100 से अधिक सीटों पर नामों पर चर्चा हुई। इन सीटों पर अब स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में चर्चा की जाएगी। पार्टी नेताओं का कहना है कि पहले स्क्रीनिंग कमेटी टिकट के दावेदारों के नाम फाइनल करेगी और उसके बाद उस सूची को कांग्रेस वर्किंग हाईकमान को भेजी गई सूची से संतुष्ट होगा, उसके बाद कमेटी को भेजा जाएगा। जब पूरी तरह से बाद ही टिकट फाइनल किए जाएंगे। माना जा रहा है कि कांग्रेस की सूची अब नवरात्रि के आगमन पर जारी की जाएगी।