भोपाल/नर्मदापुरम दिनांक 11/04/24 (दयाराम कुशवाहाभोपाल)- लोकसभा निर्वाचन से पूर्व राजनीतिक गतिविधियां तेज होती जा रही है इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी ने अपने मतदाताओं को लाभ गिनाने शुरू कर दिये है। इस तरह जगह-जगह आम सभाओं का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमे पार्टी के स्टार प्रचारक विभिन्न नई-नई योजनाओं को लाकर जनता के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। यहां से भाजपा ने प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी को मैदान में उतारा है। वह पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। यह प्रदेश की वह सीट है, जहां से राव उदय प्रताप सिंह ने सर्वाधिक मतों के अंतर से 2019 में जीत हासिल की थी। यहां पर कांग्रेस ने तेंदूखेड़ा के पूर्व विधायक संजय शर्मा को टिकिट दिलाया है। मध्य भारत में प्रधानमंत्री की पहली जनसभा होगी जिसे वह भारी संख्या में पधारे कार्यकर्ताओं एवं जनसमूह को संबोधित करेंगें। आमसभा की चर्चानुसार मंत्री उदयप्रताप सिंह ने बताया कि 14 अप्रैल पीएम मोदी की प्रस्तावित आमसभा संभावित है सभा, जल्द होगी कार्यक्रम फाइनल की तैयारी के लिए मध्यप्रदेश के शिक्षा और परिवहन मंत्री सिंह पिपरिया पहुंचे। वहां पर विधायक ठाकुरदास नागवंशी, भाजपा के वरिष्ठ नेता नवनीत नागपाल, इकपाल सिंह जुनेजा सहित भाजपा जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, नगर मंडल अध्यक्ष बलराम ठाकुर, मनोज पाल, सहित कई जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ पचमढ़ी रोड सेंट जोसेफ स्कूल के सामने बने मैदान का निरीक्षण किया।
Related Posts
मृदुल नाथ चौहान बने अभाविप नर्मदापुर जिला संयोजक
भोपाल/नर्मदापुरम दिनांक 28/ 5/ 2024 (महेश यादव नर्मदापुरम) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मध्य भारत प्रान्त का प्रांत अभ्यास वर्ग 25 –…
भारी जन समूह जनसमर्थन के साथ जनसंपर्क कर कन्या पूजन किया.- डा0 सीताशरण शर्मा
भोपाल /नर्मदापुरम (महेष यादव जिलाब्यूरोचीफ) मतदान की तारीख जैसे जैसे करीब आती जा रही है सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने…