bhopalउज्जैनखेलदेशमध्यप्रदेशविदेश देश तथा विदेश में दीपोत्सव पर्व सम्पन्न November 13, 2023November 13, 2023
महत्वपूर्ण ब्रेकिंग न्यूज थोक में[१४-१०-२३]व्यक्तिगत स्वार्थ सिद्धि तथा खुद को प्रचारित करने हेतुयाक्चिका न्यायलय में लगाई , सुप्रीम कोर्ट ने याचिका कर्ता पर , ५ लाख का जुर्माना ठोका= उज्जैन के भारतमाता मंदिर की सरकारी जमीन संघ की केसे हुई, मामला अति रोचक तथा षड्यंत्री, एनपीआर सरकार भी षड्यंत्र में , संघ , याद रखे जमीन मामले की सुनवाई , १०० साल वाले मामले में भी हो सकती हें, इसी जमीन पर विक्रम किर्ती मंदिर का शीलान्यास , राष्ट्रपति , स्व ड़ा राजेन्द्र प्रसादजी ने किया था , ह्म्खुद साक्षी हें , इसी सरकारी भूमी पर संघ की शाखा लगती थी , हम भी शाखा में जाते थे, इसी जमीन पर, जच्चाखाना भी था , जो अब गायब हें= सिंहस्थ /१६ के शातिर घोटालो की जंक भी मप्र सरकार हें , भोजन व्यवस्था में भारी घोटाले हुए. माखन ने केसे माल खाया , हलवाई ने राज खोला , माखन की मिश्री भी , हेरान हुई हें= विकास प्राधिकरण उज्जैन के घोटाले उजागर हो रहे= ८० बीघा जमीन , ४६० प्लाट का घोटाला मामले का संज्ञान , सजी तथा हायकोर्ट तक को हें, काण्ड में नेता जाति शरीक, सीबीआई , जांच होगी, eow भी उलझेगी= महाकाल महालोक काण्ड भी अतिरोचक= महाकाल की भस्मी को लेकर जनता को धोका= गंगा जल तक बेचा जा रहा , नाजी सरकार१८% का gst वसूल रही, थीम न्यूज सभी मामले प्रसारित कर चुका हें
उद्घाटन मंत्री, पीएम के पूर्वाग्रही भाषणों से जनता उब रही, भाषणों का मजाक , उड़ा रही, पीएम . पीएम पद की गरिमा गिरा रहे, जुम्ल्प तथा शाब्दिक लफ्फाजी का खजाना भी खाली हुआ
उज्जैन न्यूज = वनदे भारत ट्रेन पर पथ्थर फेकने वाले, दो पथ्थर बाज गिरफ्तार= सामान्य ट्रेन सेवा तुरंत चालु करो , अन्यथा कर ग्रामीण यात्रियों के हाथो में , पथ्थर होगे, रेलवे को सन्देश , नाजीवाद तथा अफसर नहीं चलेगा , रेल मंत्री को सन्देश= भाजपाई भूमाफिया , कांग्रेस में गद्दार वाद पनपा रहा , थीम न्यूज ,राज उजागर करेगा ,= विवेक यादव, यथार्थ में विवेकी यादव बने, कांग्रेस में भविष्य उज्ज्वल हें , चमचो तथा शातिर चाल बाजो से सावधान ही रहे, सुयोग तथा सुअवसर , दस्तक दे रहा= २५ को विजता दशमी , २५ को भी रावण दहन होगा नानाखेड़ा स्टेडियम में= महाकल परिक्श्र्ते में असामाजिक तत्व सक्रिय हें, यात्रियों की रेकी करने वाली गेंग भी सक्रिय. खुफिया तंत्र की जागरूकता जरुरी= शंकरपुर के पास , बुजुर्ग ने आत्म ह्त्या की= भाजपा को गद्दार , मुस्लिम नेता की भी दरकार=संघी चेहरों तथा दल्ले नेताओं में हडकंप, शखाओ के नाम पर भी सरकारी जमीनों पर दावेदारी जताने के षड्यंत्र, उद्धानो पर भी नजर= थीम न्यूज सत्य संवाद सुदर्शन, मोर पंख, उसका अम्न्क्रण हें , पहचान सको तो जान लेना , ,राजनेतिक दल, नेता और सभी किस्म के माफिया, थीम न्यूज की पहचान ही कठीन हें, हम दस्तक अवश्य देते हें