bhopalउज्जैनदेशमध्यप्रदेशविदेश दीपोत्सव पूजा काशुभ महूर्त . संध्या ५.३० से रात ८ बजे तक November 12, 2023November 12, 2023
पद्म श्री डा .राजपुरोहित तथा माच लोक संस्कृति के नायक श्री ओम शर्मा , राष्ट्रीय क्रान्ति वीर अलंकरण से सम्नानित=उज्जैन[२४-४-२४] स्व काका रामचंद्र रघुवंशी की स्मृति में , ३६ वा राष्ट्रीय क्रान्ति वीरराष्ट्रीय अलंकरण समारोह , क्षिप्रा तट के दत्त अखाड़ा घात पर सम्पन्न हुआ= इतिहास विद पद्म श्री डा राजपुरोहित तथा लोक संस्कृति के रक्षक श्री ओम शर्मा को प्रदान किया गया= सांस्कृतिक समारोह के पश्चात , प्रकाश रघुवंशी ने संस्था तथा क्रान्ति वीर अवार्ड का इतिहास बताया , साहित्यकार श्री पाराशर ने भी उद्बोधन दिया= भोपाल के पत्रकार पंकज पाठक तथा विविवि के डा पांडे ने भी अपने विचार रखे= मनोज श्रीवास्तव ने , आकर्षक सुझाव दिए , ६४ कला अकादमी बनाने , तथा राजा भोज तथा विक्रमादित्य को कला और संस्कृति का आधार बनाया जाए , संचालन अति आकर्षक रहा
मोदी का सच उजागर , बेशर्म , इतने की , पीएम पद पर आसीन हें , राष्ट्र तथा जन शोर्य के प्रतीक तिरंगें का भी अपमान कर बेठे ,ऐसे घिनोने इंसान को , तिरंगा फहराने का तो क्या , उसे छूने तक का अधिकार नहीं
नाजी गेंग , सफ़ेद तथा काली झूठ , जुमलो , शाब्दिक लफ्फाजी तथा शातिर षड्तंत्र की जमीन पर खडी हें ,जनता , कालिका तथा दुर्गा रूप में हें