bhopalउज्जैनदेशमध्यप्रदेशविदेश तीन किसान बिल अदानी के लिए ही हें , ये बिल मोदी सरकार का कफन ही होगा= संजय जोशी मोदी तथा अमित शाह व गुजराती गेंग के सारे राज , सार्वजनिक करे = मोहन भागवत ने अमित शाह को बेरंग लोटाया , मिलने से इनकार किया September 27, 2024September 27, 2024
आज की कडवी बातें[१६-४-२४] हम इंसान , सज्जन , मर्यादा , सत्य , सुकर्मी तथा सु चरित्र वादी बने , आत्मिक पावनता जरुरी ,तब ही ईश्वरीय कृपा होगी=विश्व युद्ध का आगाज जल्द= नाजीवादी गेंग , भारत और जनता को गुलाम बनाने के षड्यंत्र रच रही , जनता सावधान= नाजी गेंग और सरकार में महा अंहकार ,उनकी मति ही भ्रष्ट हो गयी= चुनावी चंदा भी कालाधन और रिश्वत, चुनाव आयोग , चन्दा खोर दलों का राजनेतिक पंजीयन इसी वक्त रद्द करे , चुनाव २०२४ रद्द किये जाए , देश में राष्ट्रपति शासन लागू हो ,CJI या एना अध्यक्ष केयर टेकर पीएम हो= पीएम पद का दुरपयोग कर रहे= EVM सेटिंग का कार्य पूर्ण किया नाजी गेंग=अब कोई मर्यादा नहीं , बची , जिसे नाजी गेंग और सरकार तोड़ सके= देश का संविधान पर नाजी गेंग तथा सरकार का हमला= राष्ट्र की न्याय व्यवस्था ध्वस्त करने के षड्यंत्र ,सच रही , नाजी गेंग और सरकार= पीएम अपना नाजीवादी व्यक्तिवाद थोपने की पहल कर रहे= ed , cbi नाजी गेंग और सरकार का प्रकोष्ठ= ed तथा cbi के अफसर भी तिहाड़ में नजर आयेगें= हवाला माफिया सरगना , देश का कोनसा बड़ा नेता?सभी राजनेतिक दल ,चुनावी बांड का धन , राष्ट्रीय सुरक्षा कोष में जमा कराए , पीएम केयर फंड में नहीं= देश की जनता , कालिका तथा दुर्गा रूप में , स्वदेशी तथा विदेशी आतंकियों का संहार करेगी= भारी नर संहार की शंका
उज्जैन न्यूज अपडेट[१५-७-२४] मुकेश लश्करी तथा जितेन्द्र गरासिया के संवाद १७ को देव विश्राम एकादशी=३ कंजरो से १० लाख का माल बरामद=सीजनल बिमारियों से चरक असपताल फुल हुआ= शहर में गुंडा तत्व सक्रिय ,गदा ,पुलिया पर ,व्पायारी को पीटा , मुफ्त में सामान , ना देने पर= महालोक के लिए , १८ तक , जमीन खाली करने की चेतावनी दी= जिला अस्पताल की भूमी का मिट्टी परीक्षण जारी , मेडीकल कालेज के लिए= महाकाल मंदिर क्षेत्र में , हार्फुल तथा प्रसाद बेचने वालो में मारपीट= गंभीर डेम में , १०० mcft पानी आ हजारो की शराब पकड़ीया= छोटी रपट से पानी उतरा ,सफाई कार्य जारी=वाहन से हजारो की शराब पकड़ी= वर्षा की खेच , किसान चिंता में=धर्म के नाम पर ठगी जारी= प्रशासन में होगा भारी बदलाव=पानी बेचने का व्यापार चरम पर=
ब्रेकिंग न्यूज भोपाल दिनांक 29/9/2023 जिला बनाओ अभियान समिति पिपरिया के तत्वाधान में पिपरिया को जिला बनाने हेतु चल रही मुहिम के तहत समिति द्वारा लोकतांत्रिक तरीको से 14 सितंबर 2023 से पिछले दिनों से लगातार चल रही अनिश्चित कालीन के समर्थन में अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा मध्यप्रदेश जिला नर्मदापुरम द्वारा समर्थन किया गया जिसमें समस्त सामाजिक जन, कुषवाहा महासभा अध्यक्ष मदनलाल पटेल एवं राजकुमार कुशवाहा,छगन कुशवाहा, दिनेश मौर्य, सुनील कुशवाहा, नीतेश मुरलीवार,पुरुषोत्तम कुशवाहा, खेमचंद कुशवाहा,योगेश मुरलीवार, ब्रजेश कुशवाहा, दिलीप कुशवाहा,मोहन कुशवाहा ने शीवराज सरकार से माँग करते है कि पिपरिया को शीघ्रता से जिला बनाने की प्रक्रिया षीघ्रता से शुरू की जाए एवं अधिसूचना भी जारी की जाये।