कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण हेतु दिव्यांगजनों के चिन्हांकन के लिए आगर जिले में आयोजित होंगे शिविर

आगर रिपोर्ट श्याम बामनिया जिले में दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विशेष चिन्हांकन शिविरों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह के निर्देशन में यह शिविर जिले के चारों विकासखंडों में लगाए जाएंगे।

शिविरों की तिथियां और स्थान

  1. 07 जनवरी 2025 – विकासखंड आगर
  2. 08 जनवरी 2025 – विकासखंड बड़ौद
  3. 09 जनवरी 2025 – विकासखंड सुसनेर
  4. 10 जनवरी 2025 – विकासखंड नलखेड़ा

ये सभी शिविर संबंधित जनपद पंचायत परिसरों में प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित होंगे। नगरीय निकाय और जनपद क्षेत्र के दिव्यांगजन इन शिविरों में भाग ले सकेंगे।

शिविरों में उपलब्ध सेवाएं

  • दिव्यांगजनों का चिन्हांकन
  • मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्यांगता प्रमाण पत्र का वितरण
  • कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण हेतु पात्रता निर्धारण

दस्तावेज अनिवार्य

शिविर में भाग लेने वाले दिव्यांगजनों को निम्नलिखित दस्तावेज साथ लाने होंगे:

  1. आधार कार्ड
  2. यूडीआईडी दिव्यांगता प्रमाण पत्र
  3. राशन कार्ड या आय प्रमाण पत्र

प्रशासन की तैयारी और निर्देश

कलेक्टर श्री सिंह ने सभी नगरीय निकायों के सीएमओ और जनपद पंचायत के सीईओ को निर्देश दिया है कि शिविर की तिथियों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। साथ ही, दिव्यांगजनों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए।

सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के प्रभारी उप संचालक श्री विजय चौरसिया ने बताया कि शिविर में उपस्थित दिव्यांगजनों के चिन्हांकन के बाद उन्हें आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था प्राथमिकता से की जाएगी।

यह पहल दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण और उनकी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *