एकात्म पर्व के रूप में मनाई गई आदि गुरु शंकराचार्य जयंती

उज्जैनिया  (रघुवीर सिंह पंवार ) दिनांक 25 अप्रैल 2023 को आदि गुरु शंकराचार्य जी की जयंती जन अभियान परिषद विकासखंड घटिया के द्वारा मनाई गई।

.
जगतगुरु शंकराचार्य जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । अतिथि स्वागत के पश्चात विकासखंड समन्वयक मोहन सिंह परिहार ने मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद का परिचय देते हुए “एकात्म पर्व” विषय पर अपनी बात रखी। मुख्य अतिथि वक्ता सुश्री रचना शर्मा एवं श्री कैलाश जी यादव श्री शंकराचार्य जी के आदर्श को बताते हुए कहा कि आपके द्वारा वेद के साथ-साथ धर्म जागरण का कार्य संपूर्ण भारत वर्ष में स्थापित किया गया शंकर द्वारा शास्त्रार्थ पर विशेष महत्व देने का कार्य किया गया जो समाज उपयोगी सिद्ध रहा पर विस्तार बताया। आमंत्रित सदस्य में कार्यक्रम के अध्यक्ष माध्यमिक विधालय के प्रधानाचार्य श्री महेंद्र सिंह पंवार एवं मुख्य अतिथि सरपंच श्री तेजकरण  टेलर एवं विशेष अतिथि ईश्वर सिंह  पंवार पूर्व जनपद सदस्य थे। अतिथियों ने भी आचार्य शंकर के जीवन से जुड़ी घटनाओं पर प्रकाश डाला व आपके द्वारा आदि गुरु शंकराचार्य जी के जीवनवृत से परिचय करवाया गया और जन अभियान परिषद की प्रशंसा करते हुए कहा कि जो कार्य आदि गुरु शंकराचार्य ने देश को जोड़ने के लिए भारत भ्रमण करते हुए देश को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया ठीक उसी प्रकार से आज जन अभियान परिषद भी लोगों को जोड़ने का कार्य कर रही है यह बहुत ही प्रशंसनीय कार्य है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री सचिन शिम्पी  विकासखण्ड समन्वयक मोहन सिंह परिहार विशेष रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन परामर्शदाता राजेंद्र सोनी के द्वारा किया गया, इस अवसर पर परामर्श दाता सुश्री रचना शर्मा, श्रीमती चेतना यादव, हेमेंद्र जी पाटीदार, अशोक मालवीय और नवांकुर संस्था सदस्य श्री कैलाश जी यादव,रूपेश जी परमार, कमल सिंह राठौर ईश्वर डाबी व प्रस्फुटन समितियों के सदस्य आदि उपस्थित रहे।                         कार्यक्रम का आभार ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति उज्जैनियां के अध्यक्ष सुमेर सिंह जी पंवार ने किया