bhopalउज्जैनदेशमध्यप्रदेश उज्जैन = श्रावण के पहले दिन , शराब , भांग तथा मादक पदार्थो की भारी भीड़ , सडको पर नजर आयी, एसा करने वाले , = कोनसे हिन्दू हें? खुद ही निर्णय करे July 22, 2024July 22, 2024
उज्जैन हरिहर मिलन समारोह की ग्राउंड रिपोर्ट[२५-११-२३] हरिहर मिलन समारोह अपने आप में एतिहासिक समारोह हें , जिसे देखने हजारो जनता आती हें= ठीक ११ बजे , महाकाल मंदिर से सवारी निकलती हें तथा ठीक १२ बजे , गोपाल मन्दिर पर आती हें, इस्मार्ग पर फटाके छोड़ने वाले ग्रुप बनाकर फटाके फोडे हें , भीड़ में ही बम फोड़े गये , आकाश बाण तथा हिंगोट तक चले , पुरे मार्ग पर उन्माद नजर आया= महाकाल घाटी , गुदरी चोराहा , पटनी बजार तथा गोपाल मदिर तक यही हाल रहा, उन्मादी अपनी हरकते करते रहे , पुलिस तमाशा देखती रही, पुलिस बल भी कम था , गोपाल मंदिर पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी थी= उन्मादी तत्व शोहदा गिरी भी करते नजर आये= ईश्वर की कृपा रही , कोई हादसा नहीं हुआ= भक्त भी कहते पाए गये की , उन्मादी तत्व हरिहर ,इलान समारोह को बदनाम कर रहे हें , ये चरित्र , सनातन धर्म के खिलाफ हें= पुलिस तथा प्रशासन के सभी दावे फेल हुए , उन्मादी तत्वों ने अपने जोहर दिखाए , हरिहर मिलन समारोह को उन्मादी तत्वों ने बदनाम तो किया= इन हालोतो से महाकाल तथा गोपालजी भी नाराज हुए= समारोह देखने भारी भीड़ जमा थी , बच्चे तथा महिलाए भी थे
सीहोर प्रशासन के काले करनामे, सीएम डा मोहन यादव के संज्ञान हेतु[१५-६-२०२४]खनिज माफियाओं के आतंक तथा कुकृत्यो न को समाप्त करने हेतु ,२८-५-२४ को , आदेश जारी किया थाऔर कहा था की खनिज माफियाओं पर कठोर कार्यवाही की जाए, यह कार्य , १५ जून तक होना चाहिए किन्तु सीहोर = प्रशासन ने , आदेश की धज्जिया उड़ाई, उसी बिन्दुओ को प्रस्तु कर रहा हें थीम न्यूज[सीहोर जिले में , खदानों का सीमांकन नहीं किया, खनिज संपदा का स्टाक भी सील नहीं किया, १० से १५ खदानों, आज भी उत्त्ख्ननन जारी, थीम न्यूज के पास सूची हें, कितनी पोकलेन जपत की , वी किन लोगो हें , उनकी FIR क्यों नहीं की=पूर्व में पकडे चेहरों पर अभी तक कार्यवाही क्यों नहीं की?= इमानदार अफसरों पर , मोन रहने का दबाब क्यों डाला गया ?, कार्यवाही की सुचना , सार्वजनिक क्यों नहीं की = डीएम का मोबाइल हमेशा बंद क्यों रहता हें= खनिज अफसर परमार , झूठ बाते क्यों करते हें ?खनिज माफिया दावा क्यों करते हें हे की शासन , प्रशासन तथा पुलिस हमारे बंधुआ मजदुर हें=डीएम , खनिज अफसर परमार तथा इंस्पेक्टर सूर्यवंशी की जांच जरुरी हे=सीएम के सामने , सच प्रस्तुत हें , सभी पर कठोर कार्यवाही जरुरी हें , हजारो करोड़ के घोटाले उजागर होगें |