उज्जैन न्यूज अपडेट[७-२-२०२३] जनसुनवाई में , तराना तहसील के ग्राम रावण के नागरिको के ने जिलाधीश . समस्याओं का ज्ञापन दिया , अतिरिक्त शिक्षको नें भी जनसुनवाई ज्ञापन दिया= डा वेभव के कमला नेहरु मार्ग पर शातिर चोर गेंग का धावा ,ज्वेलरी नगदी तथा भगवान् की मुर्तियो पर हाथ की जादूगरी दिखाई ,पुलिस जाच जारी . चोर गेंग गश्त कररही , पुलिस नींद में = चिंतामण बाय पर क्षिप्रा की किनारे गाय के कटे अंग मिले , प्रदर्शन व जाम लगा , पुलिस , मोके पर , आश्वाशन दिया , मामला के जल्द खुलासे का= रिटायर्ड कर्मी ने फांसी लगा कर आत्म ह्त्या की= पुराने विवाद में रामी नगर में चाकूबाजी= गुंडे सक्रिय हें शहर में = माफियाओ के जाल भी= गोचर तथा काकड़ की भुमिया तक हड़पी , प्रशासन भू अभिलेख रिकार्ड से जांच करे= भूअभिलेख में कितने मेंयुप्लेशन , जांच जरुरी= कड़ीयो ने बाहर उपचार कराने की आवेदन दिए= ४० दिन बाद भी बिजली कनेक्शन= महाकाल परिक्षेत्र में सभी तरफ अतिक्रमण= आँगन वादियों में पीने के पानी तक की समस्या= दो सप्ताह में , १०वी तथा १२वी की प्रेक्टीकल परीक्षाए=चकोर पार्क भी बदहाल का शिकार ,करोड़ो का व्यय भी बेकार= उज्जैन भी बनेगा विश्व स्तरीय रेल्वे स्टेशन= विकास यात्राओं का , राजनेतिक नाटक , सड़के बनी नहीं, थेगले लगाये वे भी अविवेकी ढंग से= शिव ज्योति भी नाटक , १८ लाख दीपो वाला नाटक , आत्म दीप , समर्पित करो , शिव प्रसन्न होगे , नाटको से तो नाराज होते हें नुरीखान का स्वागत हुआ , ४ हजार किलो मीटर की प्र्द्ल यात्रा करने पर= अदानी की शव यात्रा निकाली, पुतला भी जलाया