उज्जैन न्यूज अपडेट[६-८-२०२३] ७ को महाकाल की सवारी , प्रशासन तथा समिति ने जन सुझावों को नकारा , चोरो , चेन स्नेचरो , मोबाइल चोरो , जेब कटो ,रोड़ रोमियो तथा झांकी बाजो और शो मेंन की होगी चाँदी , जनता को उत्पीडन सहन करना होगा= उज्जैन का मास्टर प्लान – २०३५ , अव्यवहारिक , फिर से मास्टर प्लान बनाओ , आधार २०० वर्ष का हो , सिंहस्थ, क्षिप्रा तथा शहर विकास शरीक हो , मास्टर प्लान 2223, उसका नाम हो= क्षिप्रा में तीन लोग गहरे पानी में डूबने से उन्हें बचाया , कोई जन हानी नहीं= रामघाट पर पुलिस का सख्त चेकिंग अभियान . चोर गेंग नदारद= वार्ड क्रमांक ८ के भाजपा पार्षद , हिरवे के साथ बद्सुल्की , जातिगत शब्दों का उपयोग , जान से मारने की धोंस दी , भाजपा बैठक से भी बाहर निकाला जमीनों के मूल्यों में , १००% अधिक का उछाल= सप्त रिशियो की मुर्तोया , मुंबई से १३ को आयेगी , २० अगस्त तक स्थापित होगी , अन्य मूर्तियों का क्या होगा? धनकुबेरो की दस्तक महाकाल में , सभी ज्योतिर्लिंग में महालोक बने , मुरारी बापू की चाह, आत्म महालोक बनाने की भावना भी रखो= महाकाल मंदिर , चोरासी महादेव मंदिरों , नो नारायणो तथा सप्त सागरों में भीड़= नो नारायणो को मालपुए को भोग लगाया जा रहा= दिखावे के धर्म की बहार , भक्तो के मन तो काले ही= कट्टर धार्मिक नहीं , कट्टर आध्तार्मिक बने हम= वरिष्ठ पत्रकार , नरेश सपने पर बिमारियों का हमला , अस्पताल में भर्ती= पीएम का घम घमंडिया वाला जूमला फ्लाप हुआ= मौसम का मिजाज विचित्र= नर्क निगम के हालात भी विचित्र बड़ी चोरियों का पता नहीं लगा पा रही पुलिस , अगर रोड़ पर अवेध लकड़ी का ट्रक पकडाया ८० किलो लकड़ी जप्त , चाल तथा क्लीनर फरार हुए महाकाल परिक्षेत्र में ठग , गुंडों तथा असामाजिक तत्वों के स्थायी डेरे= शहर पर गुंडों तथा माफियाओं का राज= शहर की सामाजिकता तथा आध्यात्मिकता भी समाप्त= कावड़ यात्राओं की भरमार[ नारायण – नारायण]