उज्जैन के घट्टिया ब्लाक के गांवो में,रोचक भू घोटाले , sdm खुद जांच करे :घट्टिया= घोटाले, राष्ट्रीय तथा सामाजिक संस्कृति बन चुके हें , तो ग्राम क्यों , पीछे रहे? घट्टिया के ग्राम, आवलिया में रोचक प्रकरण सामने आये=सर्वे क्रमांक , ९५ की भूमी सरकारी हें तथा ३० फीट की रास्ते वाली हें , किन्तु अब , मात्र , १४-१८ फीट की ही रह गयी कारण , लोगो का अतिक्रमण तथा भवन निर्माण हें , sdm खुद जांच करे,कितने पट्टे जारी किये गये= गाँव में कितने पट्टे जारी हुए,तथा उनकी जमीन सीमा , १ हजार फीट से कितनी अधिकरोचक जानकारी मिलेगी, जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराए तथा जरूरत मंदों को , पट्टे दिए जाए, कितनी गोचर भूमी पर ,किन किन का अधिकार हें, केम्पीन ग्राउंड , ३ बीघा का था , रिकार्ड में , अब क्या स्थिति हें?पटवारी , सरपंच से पूर्ण विवरण ले और जमीनों का भोतिक सत्यापन करे , अनेक राज और घोटाले सामने आयेगे, रास्ता ,३० फीट का ही रहे, अतिक्रमण कर्ताओं ने भेरू महाराज के ओटले तक को , अपनी जागीर बना ली |यह हांलत एक गाँव की हें , अन्य गांवो की हालत क्या होगी?=सद्म को विशेष सुचना जांच हेतु, अन्य राज भी खुलेगें

,