नर्मदापुरम/ भोपाल 04/04/2024 (महेश यादव नर्मदापुरम) होशंगाबाद नरसिंहपुर लोकसभा से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी 04 अप्रैल गुरुवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डां. मोहन यादव,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यसभा सदस्य श्रीमती माया नारोलिया, कैलाश सोनी, कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल, राव उदयप्रताप, राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज जोशी, सीमा सिंह, जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, विधायक सीतासरन शर्मा, ठाकुर विजयपाल सिंह, ठाकुरदास नागवंशी, प्रेमशंकर वर्मा, विश्वनाथ सिंह, सुरेश पचौरी, नरसिंहपुर जिला अध्यक्ष अभिलाष मिश्रा, रायसेन भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं की उपस्थिती नामांकन दाखिल करेंगे । भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अमित माहाला ने बताया कि नामांकन में समस्त वरिष्ठ नेताओं, विधायक गणों, जिला पदाधिकारियों एवम समस्त मंडल अध्यक्षों, मोर्चा, प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों अधिक से अधिक संख्या में शामिल होंगे। भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी प्रदेश मुख्यमंत्री डां. मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत शर्मा सहित वरिष्ठ प्रदेश भाजपा नेतृत्व की गरिमामय उपस्थिती में कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र जमा कर लाड़ली लक्ष्मी चौक पर आमसभा को संबोधित करेंगे। नामांकन में होशंगाबाद नरसिंहपुर लोकसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्त्ता शामिल होंगे।
Related Posts
कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण हेतु दिव्यांगजनों के चिन्हांकन के लिए आगर जिले में आयोजित होंगे शिविर
आगर रिपोर्ट श्याम बामनिया जिले में दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विशेष…
उज्जैन के महाकाल के गर्भगृह में अब प्रवेश के लिए ड्रेस कोड लागू
उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं को धोती-सोला पहनकर प्रवेश मिलेगा। वहीं, महिलाओं के लिए। साड़ी पहनना अनिवार्य…