ब्रेकिंग न्यूज [५-१-२०२३]बुरहानपुर में नाजी और कोकणी गेंग के उन्माद का असर, बोहरा समाज की जमीन का गेट का ताला तोड़ा तथा अन्दर जाकर तोड़फोड़ की|बोहरा समाज ने नामजद शिकायत पुलिस तथा प्रशासन को की=प्रशासन का ब्यान , किसी की निजी सम्पति में जाकर तोड़फोड़ करना अनुचित हें तथा अपराध हे प्रशासन उचित कार्यवाही करेगा , प्रशासन उचित कार्यवाही करेगा, मामला हनुमान ओतले तथा मुर्ती को लकर विवाद हुआ हें, बहरा समाज का बयान, हनुमानजी का ओटला तथा मूर्ती सुरक्षित हें तथा न्यायालय पर बोहरा समाज को पूर्ण विश्वाश हें|शंकरसिंह नामक व्यक्ति ने ४० साल पहले जमीन बेची थी , अब मामला उठाया जा रहा= हिन्दू पक्ष का ब्यान , हनुमान ओतले तक जाने का रास्ता नहीं दिया जा रहा , इस जमीन पर मंदिर होने की बात भी कही |जब मंदिर था जमीन में, तो उसे क्यों बेचा?अहम सवाल| देश में नाजीवादी तथा कोकणी गेंग विवाद अनेक स्थलों पर उठायेगी |इस घटना से बोहरा समाज में रोष हें|
देश में सर्व प्रकार की मर्यादाओंका अंतिम संस्कार , क्रूरता पूर्वक, २०२४ का भयावह सच,स्व घोषित, विश्व गुरु , धर्म गुरु तथा विकास के सानिध्य में