मप्र में चुनावी सरगर्मी का जोर पकड़ता जा रहा है। जनता के बीच म0प्र0 सरकार की अनेकों योजनाओं को पहुँचाने में प्रदेश भर में भाजपा जनआशीर्वाद यात्रा निकाल रही है। सूत्रों से ज्ञात है कि आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्यप्रदेश में तीन बड़े कार्यक्रम तय किए गए हैं। संभवतः यह पहला अवसर है जब 11 दिन के अंतराल में पीएम मोदी 3 बार मप्र प्रवास पर आएंगे। पीएम मोदी 14 सितंबर को बीना रिफायनरी के पेट्रो केमिकल्स कांप्लेक्स का भूमिपूजन करेंगे। 18 सितंबर को वह ओंकारेश्वर में आदिगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण और अद्वैत लोक का भूमिपूजन करेंगे। 25 सितंबर को भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करेंगे। एक महीने के दौरान सागर जिले में मोदी का यह दूसरा कार्यक्रम है। 12 अगस्त को वह सागर जिले के ग्राम बड़तूमा में संत रविदास के भव्य मंदिर और स्मारक का भूमिपूजन करने आए थे। 14 सितंबर को बीना रिफाइनरी के पेट्रो केमिकल्स कॉप्लेक्स के भूमिपूजन में आएंगे। महाकुंभ में आएंगे 10 लाख कार्यकर्ता 25 सितंबर को भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ में प्रदेश भर से 10 लाख भाजपा कार्यकर्ता भोपाल पहुंचेंगे। पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही भाजपा की 5 जन आशीर्वाद यात्राओं का समापन भी यहीं होगा।
Related Posts
कलेक्टर द्वारा विभिन्न प्रकरणों में जनसुनवाई की गई
उज्जैन 02 जनवरी। (Raghuvir Singh Panwar) मंगलवार को कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल…