उज्जैनखेलदेशमध्यप्रदेशविदेश आज का आदमी राम नहीं, रावणी संस्कृति वाला अति सक्रिय रोबोट बन रहा October 26, 2023October 26, 2023
ब्रेकिंग न्यूज थोक में[१२-३-२०२३] बुरहानपुर के नेपा नगर के मकान में ५ शव मिले , जांच जारी= खरगोन के ग्राम नन्दरा में तीन लोगो ने आत्म ह्त्या की , की= कोहली ने चोथे रेसर में लम्बे समय बाद शतक जाड़ा चोथे टेस्ट में= रंगोत्सव रंग पंचमी पर्व सम्पन्न=h3n2 वायरस देश के अनेक शहरो में फेला= लालू यादव परिवार की सम्पत्ति की सूची जारी की ed ने
भोपाल दिनांक 29/09/2023 ओम नमो नर्मदे सेवा समिति मण्डला ने शुरू की एक नई पहल, ।। कोई भी भूखा ना सोये का संकल्प ।। नर्मदा परिक्रमावासियों एवं बेसहारा विक्षिप्तजनो को भोजन की व्यवस्था। कोई भी भूखा ना सोये का संकल्प ।। मंडला शहर में पिछले एक माह से कोई भी भूखा ना सोये का संकल्प के साथ ओम नमो नर्मदे सेवा समिति के सक्रिय सदस्य रेनू कछवाहा मण्डला एवं अन्य सदस्य रात्रि के दौरान मानसिक कमजोर, बेसहारा और जरूरतमंदो को रात्रि में भोजन करा रहे है। रात्रि के दौरान चैक- चैराहों पर बेसहारा व्यक्ति भूखा पेट नही सोये इसके लिए समिति सदस्यों ने भोजन वितरण की पहल की है। मण्डला के आसपास नर्मदा के तट, बस स्टेण्ड एवं दुकाने के पास ठहरे विक्षिप्त वृद्ध जिनका कोई सहारा नहीं के संकल्प के साथ मण्डलाषहर के ओम नमो नर्मदे सेवा समिति ने उठाया बीडा कि हम किसी भी बेसहारा व्यक्ति को भूखा नहीं सोने देेेेेेेगें। ऐेसे उच्च विचार वाले युवाओं को बहुत साधुवाद। नर्मदा पथ में परिक्रमा के लिए आ रहे है। परिक्रमासियों की समिति केे द्वारा भोजन चैरसिया, कमलेश यादव, के द्वारा सीधा खाना पहुंचाया जा रहा है। समिति के सदस्यों ने बताया है कि समिति में अन्य समाज सेवियों के द्वारा भी भोजन वितरण शुरू रहती है। इसी को देखते कमजोर, जरूरत मंदो को भोजन बनाया जा रहा है इसके अलावा और दानदाताओं को जोड़ा जा रहा है। जिससे जनसहयोग से भोजन व्यवस्था चलेगी। समिति के सदस्य रेणु कछवाहा ने समिति का गठन किया गया और बेसहारा को भोजन वितरण शुरू की बाद रात्रि के दौरान जिला वितरण व्यवस्था का संचालन बेहतर तरीके से किया जा सके। जो भी समाज सेवी और दानदाता समिति से जुड़ने के लिए तैयार है. शहर और उसके आसपास से भोजन वितरण का कार्य शुरू माह से भोजन वितरण का कार्य सार्वजनिक स्थलों पर रह रहे उन्हे जोड़ना प्रारंभ कर दिया गया है। जिससे शहर में हर जरूरत मंद तक भोजन पहुंचाया जा सके। सदस्यों को जोड़ने के लिए समिति के द्वारा प्रयास शुरू कर दिए गए है। इस देवी यज्ञ मेंसामिल हेाने के लिए एवं अधिक जानाकारी के लिये सम्पर्क करें। मो0 7974667100
आज के ताजा समाचार[२-९-२०२३]वन नेशन , वन इलेक्शन की समिति में ८ सदस्य= पूर्व राष्ट्रपति का अध्यक्ष , बनना अच्छा व उचित नहीं=सूर्य का मेहमान बनने , आदित्य-एल रवाना , १२५ दिन में यात्रा करेगा पुरी= संसद के विशेष सत्र में , प्रश्न काल , शुन्यकाल तथा निजी बिल पर चर्चा नहीं होगी=ऐसा कोनसा संत आया , की , संसद का विशेष सत्र बुलाना पड़ रहा -= ६ सितम्बर को पीएम , सिंगापुर में , आसियान सम्मलेन में= बालासोर रेल हादसे में तीन अफसरों के नाम=४८ घंटे के बाद , मानसून की वापसी की सुचना =महाराष्ट्र में मराठ आरक्षण आँदोलन , शरद पंवार की गाड़ी पर पथराव=एशियाकप में भारत तथा पाक बीच मुकबला स्थगित, वर्षा के कारण, भारत तथा पाक को १-१ अंक दिया गया , भारत ने पाक को २६७ रन का लक्ष्य दिया था=दिल्ली= वन नेशन , वन इलेक्शन समिति सदस्यों का मनोयन, गजट प्रकाशन भी हुआ न